जनपद सुल्तानपुर की उत्तरी सीमा पर फ़ैज़ाबाद एवं अम्बेडकरनगर , उत्तर पश्चिम मे बाराबंकी , पूरब मे जौनपुर व आजमगढ़ , पश्चिम मे अमेठी व दक्षिण मे जिला प्रतापगढ़ स्थित है । जनपद मे बहनेवाली नदी गोमती नदी प्रकृतिक दृष्टि से जनपद को दो भागो मे बाटती है । गोमती नदी उत्तर पश्चिम के समीप इस जिले मे प्रवेश करती है और टेठी मेढ़ी बहती हुई दक्षिण पूर्व द्वारिका के निकट जौनपुर मे प्रवेश करती है । इसके अतरिक्त यहा गभड़िया नाला , मझुई नाला , जमुरया नाला , तथा भट गाव ककरहवा , सोभा महोना आदि झीले है ।जनपद की भूमि मुख्य रूप से मटियार है । प्रशासनिक दृष्टि से जनपद सुल्तानपुर पांच तहसील – सदर , बल्दीराय, जयसिंहपुर , कादीपुर और लंभुवा है व 14 विकास खंड – अखंड नगर , दोस्तपुर , करौदी कला , कादीपुर , मोतिगरपुर , जयसिंहपुर , कुरेभार , प्रतापपुर कमैचा , लंभुवा , भदैया , दूबेपुर , धनपतगंज , कुड़वार व बल्दीराय है ।
जनसांख्यिकी
-
क्षेत्रफल: २६७२.८९ वर्ग किलोमीटर
-
तहसील: ५
-
मण्डल प्रजा परिषद्: -
-
नगर पालिका : 1
-
कुल विकास खण्ड: १४
-
राजस्व उप मण्डल: 5
-
राजस्व मण्डल: -
-
ग्राम पंचायत: ९८६
-
नगर पंचायत: 3
-
कुल ग्राम: १७२७
-
पूर्व तालुकों की संख्या: -