कारीगर डेस्क
वर्तमान समय में उत्पादों को स्थानीय बाजारों मेें ही बेचा जा रहा है। इनमें विपणन की व्यवस्था न होने के कारण उचित मूल्य प्राप्त नही हो पाता है। वित्तीय वर्ष 20-21 में इस कार्य में लगे व्यक्तियों का हस्तशिल्प कार्ड बनाने का प्रयास किया जायेगा। तथा जिन कारीगरों का हस्तशिल्प कार्ड बना है उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना में लाभन्वित किया जायेगा।
कामन फैसेल्टी सेन्टर- राज्य सरकार द्वारा चयनित संस्था निम्समे हैदराबाद द्वारा डी0पी0आर0/डी0एस0आर0 तैयार किया जा रहा है जिसमें कामन फैसेल्टी सेन्टर भी प्रस्तावित है जो ओ0डी0ओ0पी0 हस्तशिल्पियों के लिए विपणन एवं क्रेता बाजार की व्यवस्था करेगा।