बंद करे

आबकारी विभाग

आबकारी कार्यालय का उद्देश्य:

    • इंटॉक्सिकेंट्स / शराब / नारकोटिक्स की वैध बिक्री को नियंत्रित करने के लिए।
    • अल्कोहल / मलेसज़ के आधार पर उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने में मदद के लिए।
    • राज्य के कल्याण के लिए इंटॉक्सिकेंट्स / अल्कोहल / नारकोटिक्स की नियंत्रित और वैध बिक्री के माध्यम से अधिकतम राजस्व अर्जित करना।
    • इंटॉक्सिकेंट्स / अल्कोहल / नारकोटिक्स की अवैध बिक्री को रोकने के लिए।
    • इंटॉक्सिकेंट्स / अल्कोहल / नारकोटिक्स से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए।

देशी मदिरा, विदेशी मदिरा,मॉडल शॉप, बियर एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के प्रथम चरण का परिणाम

देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बियर एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के प्रथम चरण हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रकाशित की अंतिम तिथि दिनांक ११.०३.२०२०(सायं ५:०० बजे)की गई
आबकारी नीति वर्ष २०२०-२१ में आबकारी दुकानों के नवीनीकरण के पश्चात प्रथम चरण में ई-लाटरी के माध्यम से व्यवस्थापन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

मदिरा के व्यवस्थापन हेतु २०२०-२०२१ का विवरण पत्र

ई -लाटरी के द्वितीय चरण के परिणाम

 

 

हमसे संपर्क करें:
नाम- हितेंद्र कुमार शेखर
पद- जिला उत्पाद शुल्क अधिकारी
पता- जिला कलेक्ट्रेट कैंपस
इलाहाबाद रोड, सुलतानपुर(उ.प्र.)
पिन कोड- २२८००१

नीति और एक्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया निम्नलिखित वेबसाइट पर जायें https://www.upexciseportal.in/