एक जनपद एक उत्पाद
एक जनपद एक उत्पाद-मूंज के बने उत्पाद:
पृष्ठ भूमि एवं सक्षिप्त इतिहास:– जनपद सुलतानपुर में गोमती नदी के तराई क्षेत्र में प्राकृतिक रूप बहुवर्षीय घास पाई जाती है जिसे स्थानीय भाषा में सरपत कहते है। एवं नदी के तराई क्षेत्रों में निषाद समुदाय के लगभग एक से डेढ़ लाख लोग मूंज के बने विभिन्न प्रकार के गृह उपयोगी एवं सजावटी सामानों का निर्माण बिना किसी मशीनी उपकरण एवं तकनीकी ज्ञान का प्रयोग किये आसानी से किया जा रहा है एवं अपने उत्पादों की ब्रिकी स्थानीय बाजारों में किया जाता ळें यह कुटीर उद्योग प्रदूषण मुक्त है।
हस्तशिल्प हमारी अर्थ व्यवस्था की असंगठित क्षेत्र का एक महात्वपूर्ण अंश है यह मुख्यता ग्राम्य आधारित है जिसकी पहुॅच पिछड़े एवं दुर्गम क्षेत्रों तक है। उत्पाद का विवरण:- मूंज का बाध, रस्सी, मुड्डा, कुर्सी, मेज, पेन स्टैण्ड, सूप, बेना (पंखा) फूटमैट, माचिया, कैरीबैग, मौनी, सिकौला, डेलरी, कंगन, डेकोरेटिब वस्तु आदि।
महत्वपूर्ण कड़ियाँ
हेल्पलाइन नंबर
-
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र : 05362-240253